भारत सरकार LAUNCH E-श्रम पोर्टल
भारत सरकार और रोजगार श्रम मंत्रालय ने E-श्रम पोर्टल को LAUNCH कर दिया गया इस पोर्टल में रजिस्टर करके केंद्र और राज्ये से जुडी योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं इसके साथ प्रदान मंत्री सुरक्षा योजना प्रधान मंत्री पेंशन योजना करियर सर्विस योजना Provident Fund , हाउसिंग योजना , one nation , one राशन कार्ड जैसी SCHEMES का डायरेक्ट लाभ उठा सकेंगे जो बेनिफिट्स अभी तक नहीं था वो भी मिलेगा यानी आपका एक ID CARD भी बनेगा और एक UNIQUE ID भी मिलेगा

E-श्रम पोर्टल SCHEMES
जो सभी SCHEMES में उपयोगी रहेगा इस कार्ड को आप कही भी इस्तेमाल कर सकते हो वैसे इस कार्ड और पोर्टल के लिए सभी अप्लाई कर सकते हैं पर ये उनके लिए बहुत जरुरी हैं जिनको अब तक कोई बेफिट्स नहीं मिला जैसे कोई भी इंसान जो अपने घर से काम करता हैं कोचिंग पढ़ाने वाला , निर्माण मजदूर , ठेले वाले , रेड्डी लगाने वाले , लघु विक्रेता , दूकानदार , कृषि करने वाले किसान , मजदूर , विधर्थी , घेरलू महिलाये , ट्रक ड्राइवर , मछुवारे , मछली पालक , आशा और आंगनबाड़ी कर्मी , मनरेगा , और खुद का काम करने वालो के बहुत ही फायदेमंद होगा
इनके अलावा ऐसे लोगो के लिए जो किसी संस्था में काम कर रहे हैं जो की रजिस्टर नहीं हैं या उस संस्था में 1 से लेकर 10 कर्मचारी हैं यानी 10 काम लोग काम करने वाले हैं और साथ ही इस पोर्टल से जुडने वाले उम्मीदवार को उसको एजुकेशन के SKILLS ट्रेनिंग और कोर्सेस करवाए जायेगे और नेशनल करियर सर्विस पोर्टल से जोड़ा जायेगा और उनके SKILLS के अनुसार काम भी दिया जायेगा
नमस्ते दोस्तों आज ब्लॉग के माध्यम से हम कैसे E-श्रम पोर्टल आवेदन करते हैं ये सीखेंगे कैसे आवेदन करने के लिए क्या महत्पूर्ण डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती हैं, निचे दी गई जानकारी को आप ध्यान से पढ़े।
STEP-1 E-श्रम में कैसे AAPLY करे
सबसे अपने स्मार्ट फ़ोन या LAPTOP/PC में GOOGLE CROME को ओपन कर लीजिये इस https://www.eshram.gov.in/ पर क्लिक करके भी डायरेक्ट इस वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर आप अपने क्रोमे में टाइप कीजिये eshram.gov.in ये टाइप करके भी आप ऑफिसियल पोर्टल पर जा सकते हो और इसके बाद आप को सर्च पर क्लिक कर दीजिये E-श्रम की वेबसाइट पर आ जाओगे यहाँ आपको दाए तरफ आपको मैनु बार देख पाओगे उस पर क्लिक कर दीजिये और सभी डिटेल्स मिल जायेगी इसके बाद आप नीच आ जाएये SCROL करके निचे REGITER का ऑप्शन मिल जायेगा आप इसके निचे देख पाओगे CSC सेंटर भी ढूंढ सकते हो निचे आपको रिपोर्ट्स मिलेगी सबसे निचे श्रम पोटर्ल से जुड़े STAKEOLDERS मिल जायेगे हमें रजिस्ट्रेशन करना हैं तो ऊपर जाकर REGITER ON E-श्रम पर क्लिक करे अब आपको NEXT पेज मिलेगा यहाँ जरुरी डाक्यूमेंट्स हैं जो रजिस्ट्रेशन में लगेंगे आप निचे इस पेज अपना मोबाइल नंबर टाइप कीजिये जो आधार से लिंक हो मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद CAPTCHA CODE डालने के बाद PF FUND के मेंबर हैं तो YES/NO कीजिये इसके बाद आप अगर इंसोरेंस के मेंबर हैं YES/NO कीजिये अब यहाँ सेंड OTP पर क्लिक कीजिये इससे अपने मोबाइल नंबर जो OTP आया उसे हैं उसे टाइप कीजिये और SUMBIT BUTTON को प्रेस कर दीजिये ।
यहाँ आप अपना आधार नंबर एंटर कीजिये और SUMBIT कर दीजिये उसके एक OTP आएगा उसे TYPE कर दीजिये ।
STEP-2 E-श्रम PERSONAL DETAILS
आप देख पाएंगे की आपकी सभी डिटेल्स आ जाएगी क्योकि ये सभी डिटेल्स डायरेक्ट आधार कार्ड से E-श्रम को मिल चुकी हैं , उसके बाद आपको I AGREE पर क्लिक कीजिये और आप आगे प्रोसेस कर दीजिये NEXT PAGE PERSONAL INFORMATION का खुल जायेगा इसमें आपको अपनी डिटेल्स देनी होती हैं जैसे की अपना अल्टरनेटिव नंबर और अपना नाम, पिता का नाम , E-MAIL , अगर आपकी शादी हो गई तो YES/NO कीजिये , अपनी CAST कैटेगिरी को चुने, अपना ब्लड ग्रुप, अगर आप दिव्यांग हो तो YES/NO कीजिये इसके बाद आपको अपने NOMINEE की डिटेल्स देना चाहे तो YES/NO टाइप करने के बाद आगे SAVE & CONTINUE पर क्लिक पर कर दीजिये ।
STEP-3 E-श्रम Residential DEATAILS
आपकी आधार की डिटेल्स से आपका ADDRESS आ चूका होगा या आप टाइप भी कर सकते हैं, यहाँ आप अपना जिला और DISTRICT SELECT कीजिये और अपनी तहसील और अपना पिन कोड टाइप करे जो आपने ADDRESS दिया हैं वहा आप कितने वर्षो से रह रहे हैं उसकी YEAR SELECT कीजिये MIGRANT WORKER हैं तो YES/NO , अगर आपका CURRENT ADDRESS OR PARAMENT ADDRESS SAME हैं तो उसे चिन्हित ही रहने दे अगर आप बदलना चाहते हो तो उस क्लिक कीजिये उसके बाद SAVE & CONTINUE पर क्लिक कीजिये ।
STEO-4 E-श्रम Education Qualification
अगर आप पढ़े लिखे नहीं हैं तो “NO” पर क्लिक कीजिये अगर एडुकेटेड हैं “YES” पर क्लिक कीजिये अगर अपनी अपनी शिक्षा सम्बंधित जानकारी भर दीजिये और अपना EDUCATION CERTIFICATE UPLOAD कर सकते हैं ये OPTIONAL हैं ऐसे ही छोड़ भी सकते हैं, ‘MONTHLY INCOME SLAB’ इस पर क्लिक करके आप महीने कितना पैसे कमाते हो अगर आपके पास INCOME CERTIFICATE हैं तो इसे अपलोड कर सकते हैं, इसके बाद SAVE & CONTINUE पर क्लिक कर दीजिये ।
STEP-5 E-श्रम Occupation and Skills
अब आपको STEP-5 में आपको जो काम करते हैं या जो SKILLS जानते हैं उसकी DETAILS देनी हैं आपको इसमें ऑप्शन मिलेगा PRIMARY OCCUPATION में आपको अपने जॉब या जो आप काम करते हैं उसके बारे में कुछ शब्दों में टाइप करना हैं, जो आपने की उसमे आपको कितने वर्षो का अनुभव हैं वो टाइप कर दीजिये अगर आपके कोई SKILLS हैं वो भी इसमें बता सकते हैं उसके बाद आपको SAVE & CONTINUE वाले बटन पर क्लिक करना हैं ।
STEP-6 E-श्रम BANK DETAILS
दोस्तों इस STEP में आपको अपने बैंक की जानकारी देनी होगी अगर आपका आधार बैंक से लिंक हैं डिटेल्स पहले से ही आ जाएगी नहीं तो आप खता संख्या , IFSC CODE , MICR NUMBER ,BANK का नाम और इसके बाद SAVE & CONTINUE पर क्लिक कीजिये
STEP-6 E-श्रम Preview Self Declaration
इस STEP में आपको अपने FORM FILL किया हैं उसको चेक कर लेवे, और आप PERVIEW का PRINT भी ले सकते हैं, इसके बाद आपको “I UNDERSTAND” पर चिन्हित करे इससे आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ VERFY पर टाइप कीजिये और इसे के बाद आपको फाइनल SUMBIT कर देना हैं, इसके बाद आपको THANKS MASSEGE भी आ जायेगा
STEP-7 E-श्रम DOWNLOAD
इसमें आपको निचे एक डाउनलोड का ऑप्शन देखने को मिल जायगा एक ID CARD जैसा देख पा रहे होंगे आप उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप अपने E-श्रम कार्ड का PRINT भी ले सकते हैं या फिर स्क्रीन शॉट लेकर अपना एक रंगीन ID कार्ड बनवा सकते हैं , इस ID CARD को कोई सरकारी दस्तावेजों के साथ उपयोग कर सकते हैं, आगे चलकर ये ID CARD काफी USEFUL होगा
E-श्रम Registration – ONLINE APPLY
CSC PORTAL – CLICK HERE
E-Kyc – CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE GOV. – CLICK HERE
हेल्पलाइन नंबर -14434 इस पर कॉल करके आप आवश्यक जानकारी भी ले सकते हैं इस पोर्टल के बारे में ।